धरमजयगढ़ में आज दोपहर करीब 11 बजे अचानक 5 ठगों को कुछ लोगों ने गाँधी चौक पर पकड़ा। तब ठगों द्वारा खूब हंगामा किया गया जिसको देख आस पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों के होश तब उड़ गए जब उन्हें पता चला की जिन लोगों को पकड़ा गया है।

लीलाम्बर यादव ख़बर सार संवादाता धरमजयगढ़
वह 8 लाख की ठगी कर धरमजयगढ़ पहुंचे हैं। और उन्हें पकड़ने वाले सूरजपुर पुलिसकर्मी है। सभी ठग शुक्रवार को धरमजयगढ़ पहुंचे थे। जिन्हे ट्रैक करते सूरजपुर पुलिस धरमजयगढ़ पहुंची थी। तब धरमजयगढ़ पुलिस की सहायता लेकर ठगों को ट्रैक कर आज घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है।
