गौरेला राम वन कालोनी में सिद्धि विनायक का होगा भव्य स्वागत, गौरेला नगर में गणेश चतुर्थी को लेकर जानिए कुछ जानकारी : योगेंद्र सिंह चौहान
जीपीएम/गौरेला : गणेश चतुर्थी शनिवार को है। ऐसे में गणपति बप्पा के स्वागत की तैयारियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार को बाजार में लोग जहां मूर्तियां खरीदते रहे, वहीं पंडाल की साज-सज्जा में इस्तेमाल होने वाले सामान की भी खूब बिक्री हुई। शहर में कई जगह पंडाल स्थापित किए जाएंगे। शुक्रवार से पंडाल सजाने का काम शुरू होगा।
गणेश चतुर्थी को लेकर शुक्रवार को तैयारियों का दौर चलता रहा। बाजार में दुकानों पर मिट्टी, पीओपी, आदि की मूर्तियां और साज सज्जा के सामान सजे नजर आए। गणेश चतुर्थी सात सितंबर यानी शनिवार को है। गणेश महोत्सव 7 सितंबर तक मनाया जाएगा।
इस पर्व के उपलक्ष्य में 10 दिनों तक गणेश जी की पूजा की जाएगी। इसके लिए जगह-जगह पंडाल भी सजाए जा रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों के अलावा घरों में भी भगवान गणेश की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा। उसके बाद उनकी मूर्ति को विसर्जित किया जाएगा। अमरोहा नगर समेत जिले में जगह-जगह गणेश चतुर्थी पर शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। जिसे लेकर तैयारियां चल रही हैं। उधर, दिनभर बाजार में खरीदारी का दौर चलता रहा।