छत्तीसगढ़

मारपीट के शिकार पीड़ित ने थाना मे किया शिकायत दो महीना बाद भी कार्यवाही नहीं, पीड़ित दफ़्तरो के चककर काटने को मजबूर

Advertisement
Advertisement

सारंगढ़ जिले मे पुलिस प्रशासन कार्यवाही के मामले मे भले ही लाख दावा कर रही हो मगर जमीनी स्तर से देखा जाय तो कार्यवाही के नाम पर मानो लीपापोती हो रही है, ऐसा हम नहीं एक पीढ़िता घरजोरी चौहान कह कर अपनी दर्द बयां कर रही हैं, आपको बता दे की दो माह पूर्व सरिया थाना अंतर्गत पोरथ गांव मे एक महिला कि पिटाई जबरदस्त तरीके से होता है, सिर पर गंभीर चोटे आती है जिससे महिला घायल होकर थाना पहुंचती है पर पीड़िता के द्वारा सरिया थाना मे शिकायत जाता है की एक महिला लड़की मेरे सर को मारकर घायल कर दी है

जिससे मेरे सर पर 17 टाका लगी है,सरिया थाना में एफआईआर तो कर दिया जाता है लेकिन सिर्फ लीपापोती के लिए। महिला को हर बार सिर्फ किसी न किसी बहाने घुमाया जाता है आज तक कार्यवाही न होने से महिला भयभीत है बल्कि पीड़िता दर दर भटकने को मजबूर है? आखिर सरिया थाना मे कार्यवाही क्यों नहीं हुई, क्या मारपीट को अंजाम देने वाले के पहुँच उच्च अधिकारी तक है या किसके संरक्षण मे आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है,

सरिया पुलिस चोटी मोटी मामला दर्ज तो कर लिया लेकिन सिर्फ घुमाने के लिए जिससे पुलिस प्रशासन कि छबि धूमिल हो रहा है। थाने से तंग आकर इस पुरे मामले पर पीड़िता ने एसपी सारंगढ़ के पास गुहार लगाया है, अब देखना ये होगा कि पुलिस प्रशासन मामले कि संज्ञान लेता है या ठन्डे बस्ते मे मामले को भर दिया जाता है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button