छत्तीसगढ़

बिलाईगढ में धूम धाम से मनाया गए ब्लाक स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस

Advertisement
Advertisement
Advertisement

तीन हजार से ज्यादा समाज के लोग सामिल रहे कार्यक्रम में

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । सर्व आदिवासी समाज के लोंगों ने  बड़े ही धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ ब्लाक स्तरीय   विश्व आदिवासी दिवस  बिलाईगढ़ में  मनाया। जहाँ रायगढ़ के राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह सहित कटगी स्टेट के महाराजा ओमकारेश्वर शरण सिंह और सराईपाली फुलझर स्टेट के  ने कार्यक्रम में शिरकत किया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता केपी सिदार अध्यक्ष अजजा अधिकारी कर्मचारी संघ,  रोहित सिदार अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज ने की।

विधानसभा के थाना मैदान बिलाईगढ़ में  छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज एवं छत्तीसगढ़ अनुसूचित जन जाती शासकीय सेवक संघ के नेतृत्व में  विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। इस मौके पर थाना मैदान से लेकर तहसील कार्यालय तक भव्य शोभायात्रा निकाल गया।   कार्यक्रम से पहले अतिथिगण  बाजा-गाजा के साथ कार्यक्रम स्थल पहुँचे। जहाँ समाज के महा पुरषों का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। आगे समाज के लोंगो ने मंच में उपस्थित सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया,अभिनंदन किया और उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर भेंट भी किया गया.

कार्यक्रम में समाज के बच्चों व बड़ो बुजुर्गों द्वारा सांस्कृतिक मनमोहक गीत संगीत पर रंगारंग प्रस्तुति दी। आगे सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने समाज को जागरूक करते हुए सम्बोधन किया और कहाकि हमारे सामाज  की आरक्षण को लेकर भ्रामक खबर सामने आया था जिसमें क्रीमीलेयर लागू करने की बात कही गई थी ऐसे भ्रामक से समाज को बचना हैं।

उन्होंने आगे कहाकि मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि आरक्षणों में किसी प्रकार की कोई खिलवाड़ नहीं किया जा रहा है।
आगे सामाज के पदाधिकारी व वरिष्ठजनों ने कहाकि ऐसे मंच के माध्यम से समाज के लोंगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने सहित भाई चारे और एकता का संदेश देने का मौका मिलता है। साथ ही समाज के महापुरुषों  को याद करते हुये  सर्व आदिवासी सामाज विश्व आदिवासी दिवस मनाते हैं.

कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में समाज के उन होनहार बच्चों व अधिकारी कर्मचारीयों  को सम्मानित किया गया जो शासन-प्रशासन के उच्चपद पर रह कर सर्व समाज का सेवा कर रहें हैं। इस अवसर पर समाज के युवराज शरण सिंह , सहदेव सिंह सिदार प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रभाग सर्व आदिवासी समाज, ईश्वर सिदार जिला पंचायत सदस्य,प्रेम लता नेताम, द्रोपति मरावी,  

दलबीर सिंह सिदार, प्रेम लता नेताम , महिपाल, बृजभान जगत, अमर जगत, युधिष्ठिर राज, रवि सिदार, मेहतर सिदार,जितेंद्र सिदार,  संजय कंवर, नारायण तोमर, ठंडा राम सिदार, श्याम सुंदर शबर, लक्ष्मण सिदार ,श्रवण नेताम, कीर्तन ध्रुव, संतन नेताम, विजय नेताम, मदन सिंह तोमर, सफेद नाग, रुपनाथ ध्रुव, योगेश ठाकुर, सहित 3 हजार से ज्यादा समाज के लोग शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button