छत्तीसगढ़

जेपी अस्पताल मे 7 महीने मे सात सौ से अधिक मृत्यु की दर, अस्पताल है या मर्ग हाउस

Advertisement
Advertisement
Advertisement

राजगांगपुर : राऊरकेला दांडियापाली स्थित जय प्रकाश एण्ड रिसर्च सेंटर अस्पताल मे 7 महीने मे सात सौ से अधिक मृत्यु दर का प्रतिलिपि सूचनार्थ मुख्य जिला चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य अधिकारी, सुंदरगढ़ को सौंपी गई थी जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वाइरल हो रही है जिसे देखकर सहर और सुंदरगढ़ क्षेत्र के आसपास के लोगों मे जय प्रकाश अस्पताल के प्रति भय का वातावरण बना हुआ है लोगों का कहना है कि जय प्रकाश अस्पताल,

हॉस्पिटल के बजाय मर्ग हाउस बना हुआ है इसके अलावा लोगों का यह भी कहना है कि जो मरीज भी इस अस्पताल मे जा रहे है उनसे मोटी रकम लेकर भी लोगों के जीवन के साथ से खिलवाड़ किया जा रहा है, मौत के इस आँकड़े को देखकर लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाये सुनने को मिल रही है कि विगत 1 जनवरी 2024 से 19 जुलाई 2024, इन सात महीने के अंदर 765 मौते हुई है विवरण कि प्रतिलिपि सूचनार्थ मुख्य जिला चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य अधिकारी, सुंदरगढ़ को सौंपी गई थी ।

आपको बताते चले उक्त विषय के संदर्भ में बिरकेरा सीएचसी के अधीक्षक ने विगत्त 31 जुलाई 2024 को आरटीआई आवेदन किया था, आवेदन के आधार पर ओबीडीआरएस पोर्टल में बिरकेरा सीएचसी के मृत्यु रजिस्टर के अनुसार मृतक का नाम, मृत्यु की तारीख, पता संलग्न प्रारूप में दिया गया है

लेकिन रजिस्टर मे रोगियों के मृत्यु का समय और मृत्यु प्रमाणित करने वाले डॉक्टरों के नाम उपलब्ध नहीं हैं, कि मरीजों का  इलाज कौन डाक्टर किए  और किस कारण से रोगियों की मृत्यु हुई विवरण मे डाक्टरों के नाम उपलब्ध नहीं है । गौरतलब है कि मृत्यु के आँकड़े को लेकर नगर के बुद्धिजीवियों मे तरह तरह चर्चाये सुनने को मिल रही है कि यह अस्पताल है या मरीजों का मुर्दा खाना ? 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button