इन जिलों में अलग कुछ घंटे में शुरू होगी तूफानी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येला अलर्ट
रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से बारिश में ब्रेक लगा हुआ है, जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। हालांकि खेती किसानी के दृष्टिकोण से अब मूसलाधार बारिश की जरूरत महूसस होने लगी है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से एक बार फिर किसानों और आम जनता को खुश करने देने वाली जानकारी दी है। मौसम विभाग ने आज यानि राविवार शाम से भारी बारिश की चेतावनी जारी है। मौसम विभाग ने बस्तर और सरगुजा संभाग में येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की मानें तो बस्तर और सरगुजा संभाग के कई जिलों में आज भारी से भारी बारिश हो सकती है। बताया जा रहा है कि एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे लगे उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
वहीं, राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 881.0 मिमी, बलरामपुर में 1236.3 मिमी, जशपुर में 705.8 मिमी, कोरिया में 895.5 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 879.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 736.5 मिमी, बलौदाबाजार में 916.2 मिमी, गरियाबंद में 831.7 मिमी, महासमुंद में 663.4 मिमी, धमतरी में 776.0 मिमी, बिलासपुर में 802.2 मिमी, मुंगेली में 896.1 मिमी, रायगढ़ में 813.3 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 506.7 मिमी, जांजगीर-चांपा में 943.6 मिमी, सक्ती 801.5 मिमी, कोरबा में 1152.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 874.9 मिमी, दुर्ग में 531.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
कबीरधाम जिले में 684.2 मिमी, राजनांदगांव में 856.8 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 961.3 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 611.2 मिमी, बालोद में 895.3 मिमी, बेमेतरा में 478.3 मिमी, बस्तर में 904.8 मिमी, कोण्डागांव में 834.0 मिमी, कांकेर में 1056.9 मिमी, नारायणपुर में 976.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 1063.8 मिमी और सुकमा जिले में 1142.5 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।