छाल से खरसिया मार्ग ट्रेलर में बाईक को मारी ठोकर, तीन लोग बाल बाल बचे।
छाल:- रायगढ़ जिले के खरसिया से छाल मुख्यमार्ग की हालत बहुत ही खराब है । वहीं इस रोड़ पर चलने वाली कोयला गाड़ी लोगों के लिए मौत का पैगाम लेकर दौड़ती है । इस सड़क की स्थिति बेहद ही खराब है लेकीन कोयला से भरी ओवरलोड ट्रेलरों की गति धीमी होने का नाम नहीं ले रही है ।
जिससे आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती हैं , पर इसके रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं । 22 जुलाई की शाम को भी एक ऐसा मामला सामने आया है । जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने खेदापाली के पास बाइक सवार तीन लोगों को अपने चपेटे में लिया ।
लेकिन उनकी किस्मत अच्छी रहीं और बाइक सवार तीनों को मामूली चोटे आई। पर दुर्घटना इतना जबरजस्त था कि बाइक ट्रेलर की नीचे घुस गया । इस दुघर्टना की फोटो देखने पर लोगों की बचने की कल्पना नहीं की जा सकती ।
दुर्घटना में मामूली चोट के कारण तीनों को नजदीकी अस्पताल छाल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज जारी है । बाईक सवार तीनों चितापाली निवासी बताए जा रहे हैं । रिश्ते में तीनों बाप बेटे और पोता बताए जा रहे हैं ।
तीनों की हालत ठीक है। लेकिन दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया जिससे 2-3 घण्टे जाम की स्थिति बनी जिसके बाद तहसीलदार छाल सिन्हा ने लोगों को समझाया जिसके बाद जाम खतम की गई । वहीं दुर्घटनाग्रस्त एवं दुर्घटना करित ट्रेलर को थाना छाल ले जाया गया है । और आगे की कार्यवाही की जा रही है ।