जिला ग्रंथालय में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के टेस्ट परीक्षा हुई आयोजित
बलरामपुर 8 जून 2024/
कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में जिले के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए जिला ग्रंथालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग का आयोजन किया जा रहा है। बायोलॉजी स्ट्रीम के विद्यार्थियों को नीट तथा गणित के बच्चों को जेईई की परीक्षा की तैयारी कराया जा रहा है। जिला ग्रंथालय में वास्तविक परीक्षा का वातावरण निर्मित कर नीट एवं जेईई टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। साथ ही छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का भी टेस्ट परीक्षा आयोजित किया गया। जनपद पंचायत सीईओ बलरामपुर श्री रणवीर साय के द्वारा टेस्ट परीक्षा पश्चात उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को मार्गदर्शन एवं उत्साह वर्धन किया गया।
जिले के प्रशासनिक अधिकारी करेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों मार्गदर्शन
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा के साथ-साथ राज्य स्तरीय अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिला ग्रंथालय में कोचिंग क्लासेस प्रारंभ है। विद्यार्थियों को कोचिंग में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा जिसमे अधिकारी अपने अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ साझा कर उनकी तैयारियों में मार्गदर्शन करेंगे। जिसमें सर्वप्रथम भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के द्वारा 10 जून दिन सोमवार को पीएससी की कक्षाएं ली जाएगी।
तत्पश्चात जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निर्धारित दिवसो में सुबह 08 बजे से प्रतियोगी परीक्षा पाठ्यक्रम आधारित मार्गदर्शन एवं अध्यापन कराया जायेगा। वर्तमान में 28 अनुभवी शिक्षकों द्वारा कक्षाएं ली जा रही है। जिसमें नीट, जेईई के 52 छात्र- छात्राएं एवं राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी हेतु 33 छात्र-छात्राएं तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा के 35 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। आज संपन्न हुई पीएससी की टेस्ट परीक्षा में 27 प्रशिक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा एवं कोचिंग के नोडल एवं एडीपीओ श्री मनोहर लाल जायसवाल के मार्गदर्शन में परीक्षा संपन्न हुई।इस दौरान कोचिंग के सहायक नोडल एवं जिला ग्रंथपाल श्री राजकुमार शर्मा ने बताया कि जिला ग्रंथालय में नीट, जेईई, पीएटी, पीईटी की परीक्षाएं 6 जून को संपन्न कराया गया है जिसका परीक्षाफल 11 जून को जारी कर दी जाएगी ।