छत्तीसगढ़
जिला मुख्यालय में संयुक्त जन सुनवाई का आयोजन

सुंदरगढ़ : ज़िला मुख्यालय के सद्भावना भवन में आज ज़िला प्रशासन की तरफ़ से संयुक्त जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें ज़िला कलेक्टर डॉ. शुभंकर महापात्रा और पुलिस अधीक्षक अमृतपाल कौर मौजूद थीं और उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनीं।
आज कुल 73 शिकायतें मिलीं। जिनमें से 44 व्यक्तिगत शिकायतें थीं जबकि 11 सामुहिक शिकायतें थीं। इन सभी शिकायतों में से 20 शिकायतों का तुरंत हल कर दिया गया। इसी तरह,मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद के लिए 16 आवेदन और रेड क्रॉस से आर्थिक मदद के लिए दो आवेदन आईं।
आज की जन सुनवाई में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सूरज पटनायक, भारतीय प्रशासनिक सेवा प्रशिक्षु फ़वी राशिद और सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।




