छत्तीसगढ़
डांगुआपोशी स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस,

अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया सामूहिक योगाभ्यास
चक्रधरपुर । अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगुआपोशी स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स में रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों की और से आयोजित किए गए
योगा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डांगुआपोशी के ए आर एम रघुवंश कुमार, एडीएमई गोवर्धन इच्छागुड्डू, चक्रधरपुर रेल मंडल के कल्याण निरीक्षक पंकज कुमार, डांगुआपोशी के कर्मचारी सुभाष मजूमदार,
स्वास्थ्य केंद्र के डा राजा राय, डीटीआई गगन बेहरा,संजय बहेरा, सिग्नेधा, शिवशंकर, बिपुल बासु, विजय मटिया, प्रमोद साहू, जे जे थातोई सहित 75 से अधिक कर्मचारी शामिल होकर योगाभ्यास किया।