योगा को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं – डीआरएम

अंतराष्ट्रीय योगा दिवस पर रेलवे अधिकारियों ने किया योगाभ्यास,
ऑफिसर्स क्लब परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान और किया पौधारोपण
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल में अंतराष्ट्रीय योगा दिवस पर रेलवे अधिकारियों ने जम कर योगाभ्यास किया। इस अवसर पर शनिवार को रेलवे ऑफिसर्स क्लब में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया, एडी आरएम विनय कुजूर, अजित कुमार रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्र, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। ऑफिसर्स क्लब के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का टीवी में लाइव संबोधन श्रवण किया।
इसके पश्चात अधिकारियों ने 45 मिनट तक जमकर योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक के तौर पर शामिल हुए राजेंद्र सलूजा और समाजसेवी विनोद भगेरिया ने योग और प्राणायाम के विभिन्न भंगिमाओं का अभ्यास कराया। इस कार्यक्रम में सर्वो की अध्यक्षा निक्की हुरिया, सीनियर डीईएन समन्वयक आरपी मीणा, एडीएफएम विनय कुमार शर्मा,सहित कार्मिक विभाग वेलफेयर विभाग सहित अन्य विभागों में बड़ी संख्या में आला अधिकारी और कर्मचारी तथा सफाई कर्मी शामिल हुए।
इस अवसर पर डीआरएम तरुण हुरिया और दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संघ (सर्वो) की अध्यक्षा निक्की हुरिया सहित अन्य अधिकारियों ने क्लब परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया और पौधारोपण किया अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र योगमय बन गया।
चक्रधरपुर रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल में मना योगा दिवस चक्रधरपुर मंडल रेलवे मिक्सड हायर सेकंडरी स्कूल इंग्लिश मीडियम में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर शिक्षकों और छात्रों ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर शिक्षकों ने स्कूली छात्र छात्राओं को अपने अपने घरों से योग या प्राणायाम करते हुए स्कूली व्हाट्सअप ग्रुप में तस्वीर आमंत्रित किया।