दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस कों मिली सफलता, मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार

थाना बतौली पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही कर दुपहिया वाहन कुल किमती मशरुका लगभग 50 हजार रुपये किया गया बरामद
आरोपी के विरुद्ध थाना बतौली मे पूर्व मे भी चोरी का आपराधिक प्रकरण हैं दर्ज
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी देवेश कुमार साकिन कुनकुरी खालपारा थाना बतौली द्वारा दिनांक 30/03/25 कों थाना बतौली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 29/03/25 कों प्रार्थी अपने दुपहिया वाहन पल्सर एन 160 क्रमांक सीजी/15/डीजेड/1734 कों बगीचा रोड कॉलेज के पास खड़ी कर खेत में पानी पटा रहा था
कुछ समय बाद वापस आकर देखा तो प्रार्थी का मोटरसायकल खड़े किये स्थान पर नही था, जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के मोटरसायकल कों चोरी कर ले गया हैं, मामले मे प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना बतौली मे अपराध क्रमांक 40/25 धारा 303(2), 112 बी.एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रकरण के माल मुल्ज़िम का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश थाना बतौली पुलिस टीम कों वाहन चेकिंग के दौरान संदेही शनि मांझी को रोक कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम शनिराम मांझी उर्फ़ जकनू आत्मज स्व. कुडन माझी उम्र 20 वर्ष साकिन आरा जरहापारा थाना सीतापुर का होना बताया,
आरोपी के कब्जे मे रखे मोटर सायकल के सम्बन्ध मे आरोपी से पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को बतौली बगीचा रोड से चोरी करना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया मोटरसायकल पल्सर एन 160 क्रमांक सीजी/15/डीजेड/1734 कों बरामद किया गया हैं, आरोपी आदतन किस्म का अपराधी हैं, पूर्व मे भी चोरी का प्रकरण दर्ज हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सी.पी. तिवारी, ससहायक उप निरीक्षक नारायण मरावी, प्रधान आरक्षक सुमन, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक राकेश आनंद, उमेश पैकरा, कमलेश सक्रिय रहे।