रीमिक्स एफसी को 2-0 गोल से हराकर अर्जुन ब्रदर्स लोंजो बना यूथ क्लब पूसालोटा फुटबॉल टूर्नामेंट का चैंपियन
मुख्य अतिथि सन्नी उरांव ने कहा खिलाड़ी अपना लक्ष्य निर्धारित कर खेलें
चक्रधरपुर। यूथ क्लब पुसालोटा की ओर से गांव के मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का मंगलवार को समापन हो गया। रोमांचक फाइनल मैच में अर्जुन ब्रदर्स लोंजों ने रीमिक्स एफ सी को 2-0 गोल से हराकर टूर्नामेंट का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि दिशुम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव एवं विशिष्ट अतिथि मुखिया मेलानी बोदरा, समाजसेवी मंटू गागराई विधायक प्रतिनिधि पीरू हेंब्रम मुंडा रांदो कोड़ा, झामुमो के युवा नेता तूराम सामड शामिल हुए।
अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर फाइनल स्पर्धा का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि श्री उरांव ने विजेता अर्जुन ब्रदर्स लोंजों के टीम को ट्रॉफी सहित 50 हजार रुपया का नगद पुरुस्कार प्रदान किया। विजेता टीम को विधायक सुखराम उरांव की ओर से नगद 11 हजार रुपया देने का घोषणा किया गया था जिसे सन्नी उरांव के द्वारा प्रदान किया गया।
उपविजेता टीम को पुरुस्कार के तौर पर 35 हजार तथा तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः गणेश 9 और फाइटर एफसी आनंदपुर की टीम को पुरुस्कार के तौर पर 15, 15 हजार रुपया का नगद राशि प्रदान किया गया।
पुरस्कार समारोह में अन्यों में से आयोजन समिति के तुरान सामड ,भागीरथी कोड़ा ,पुरुषोत्तम कोड़ा, कृष्णा कोड़ा ,सदन कोड़ा साहूराम दिगी, देवेंद्र हेंब्रम, अमर हेंब्रम ,रमेश कोड़ा जितेन कांडेयांग समेत पूरी टीम के सदस्य उपस्थित रहे।मैच का संचालन जाटा बोदरा ने किया।