सुंदरगढ़ जिला के नुआगाँव प्रखंड़ अंतर्गत आनेवाले बारीलेप्टा पंचायत स्थित पातरापाली (गंझूटोला) में निर्मित गौशाला में भ्रष्टाचार होने का एक और मामला प्रकाश में आया है,लाभार्थी ने जिलाधिकारी के समक्ष दर्ज की शिकायत।
प्राप्त सूचना के अनुसार पातरापाली गंझूटोला निवासी प्रफुल्ल कुमार माहतो को वर्ष 2020-2021 में सरकारी योजना के तहत आईटीडीए से पालतू पशुओं के लिए एक गौशाला का लाभ मिला था जिसके लिए सरकार की ओर से ₹1,30,000 की धनराशि स्वीकृत की गई थी। यह धनराशि लाभार्थी प्रफुल्ल कुमार माहतो को गौशाला निर्माण कार्य के अनुसार किश्तों में मिलने थे,
परंतु प्रफुल्ल कुमार माहतो का कहना है कि उन्होने किसी तरह पैसे जुटाकर गौशाला का निर्माण तो करा दिया, पर सरकार द्वारा स्वीकृत धनराशी उन्हें अबतक नहीं मिली है। सरकार द्वारा इस गौशाला निर्माण के बाद केवल श्रमिकों को उनकी मजदूरी दी गई है,
जो मजदूरों के बैक खाते में सीधे हस्तांतरित किया गया है, जो ₹13,000 की धनराशी है, पर प्रफुल्ल कुमार माहतो को बाकी के रुपये जो उनके बैंक खाते में आने थे वह अबतक नहीं मिला जो एक लाख सतरह हजार रुपये बनते है।
इस भ्रष्टाचार को लेकर दिनांक 04-12-2024 ,दिन बुधवार को लाभार्थी श्री महतो ने जिलाधिकारी के समक्ष जन सुनानी पोर्टल के माध्यम से एक शिकायत दर्ज करवाई है (DM20241011068)
अब देखना यह होगा कि इस योजना के लामार्थी प्रफुल्ल कुमार माहतो को जिलाधिकारी के दरबार में किस तरह न्याय मिलता है और भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर जिलाधिकारी द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है।
जिस तरह से भ्रष्टाचार के मामले प्रकाश में आ रहे है ऐसा लगता है कि अगर निष्पक्ष जाँच हो तो ऐसे और कई मामले सामने आ सकते है।