ओड़ीशा
ऑनलाइन आवेदन करने के नाम पर ठगी
गुप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंदरगढ़ जिला के बिसरा प्रखंड़ अंतर्गत आनेवाले, ठेठेइपोस पंचायत अंचल में स्थित एक आनलाइन सेवा केंद्र में सुभद्रा योजना के लिए ठेठेइपोष और सान बंबुआ गाँव के महिलाओं से आनलाइन आवेदन के लिए प्रति महिला ₹100 का शुल्क लिया जा रहा है। जबकि प्रसाशन द्वारा यह घोषणा किया गया है कि इस योजना के तहत सारे आनलाइन सेवा केन्द्र में मुफ्त में सेवाएं दी जाएगी। और जो भी सेवा केंद्र सेवा सुल्क लेगा उसपर कडी़ कार्यवाही की जाएगी।।
अब देखना यह है कि इस ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पर क्या कार्यवाही होती है।