ओड़ीशा

श्रीअरविन्द इंटरीगर्ल एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर परिसर में 14वां संस्कृत दिवस पालित

Advertisement
Advertisement
Advertisement

अब्दुल रजाक खान✍️

राजगांगपुर : 24 अगस्त 2024 शनिवार को सुबह 8 बजे राजगांगपुर स्थित श्रीअरविन्द इंटरीगर्ल एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर परिसर में 14 वां  संस्कृत दिवस मनाई गई । संस्कृत दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बलपुर से आए श्री अरबिंदो विद्यालय के संस्कृत शिक्षक रमेश चंद्र मिश्रा सम्मानीत अतिथि में स्कूल के प्रधानाचार्य दीनबंधु सेनापति ,  मुख्यवक्ता विद्यालय के उप प्रधानाचार्य रघुनाथ सामंतराय सहित विद्यालय के विज्ञान शिक्षक तपस कुमार बाबू  मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

संस्कृत दिवस का शुभारंभ विद्यालय के संस्कृत शिक्षक डॉक्टर आशुतोष देवता द्वारा संस्कृत भाषा में स्वागतभाषण देकर किया गया इस अवसर पर स्वागत भाषण में आशुतोष देवता ने कहा धीरे धीरे संस्कृत भाषा अब लुप्त होती जा रही है  स्कूल के संस्कृत शिक्षक डॉक्टर अशुतोष देबता ने कहा हम सब के मिलित प्रयास के द्वारा ही संस्कृतभाषा को सुरक्षित बचाया जा सकता है कार्यक्रम में मौजूद छात्रों को संस्कृत शिक्षक आशुतोष ने संस्कृत भाषा को अपने व्यवहार में लाने के लिए छात्रों को प्रेरित करने सहित संस्कृत के महत्व के बारे में वहां मौजूद छात्रों को जानकारी दी ।

इस दिवस पर कक्षा छठवीं और कक्षा दसवीं  क के छात्र छात्राओं द्वारा संस्कृत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था स्कूल के छात्र द्वारा बनाई गई संस्कृत प्रदर्शनी को मुख्य अतिथि रमेश चंद्र मिश्रा ने खूब  सराहा वही स्कूल के छात्र प्रतिनिधि यश मोहंती संस्कृत में भाषण देकर कार्यक्रम का संचालन कर रहे थे।

स्कूल में हुए गीतावृत्ति ओर संस्कृतभाषण प्रतियोगिताओं में विद्यालय की शिक्षिका जयश्री नायक और नमिता नायक जज के रूप में मौजूद रहकर प्रतियोगिता में भाग लिए बच्चों का पहला,

दूसरा  तीसरा स्थान के लिए चयन किया था वही नृत्य निर्देशन शिक्षिका स्नेहा शर्मा ने किया संस्कृत दिवस पालन करने के दौरान स्कूल के क्रीड़ा शिक्षक सचिन बायूरी एवं विद्यालय के छात्र कार्तिक दीभायंक अंसुमन, सुजल, ब्रज, प्रदीप, गौरव , सुब्रत दास , अस्मिता  अदिशा का सराहनीय सहयोग रहा । संस्कृत दिवस के अवसर पर मौजूद मुख्य अतिथि रमेश चंद्र मिश्रा ने अपना भाषण संस्कृत भाषा में दिया था ।

आपको बता दे उक्त दिवस पालन करने के अवसर पर मुख्यातिथि रमेश चंद्र मिश्रा, राजगांगपुर के पत्रकारों मे अब्दुल रज्जाक खान, तन्मय सिंह, आशीष सतपती इन सभी को शाल ओढाकर व पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अंत मे  गीतावृत्ति छात्रा स्मिता मल्लीक द्वार उपस्थित अतिथियों को  धन्यवाद अर्पण किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button