जगदलपुर पहुँचीं महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, आस्था निकुंज और दृष्टिबाधित विद्यालय का किया निरीक्षण

जगदलपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जगदलपुर आगमन पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। धरमपुरा स्थित आस्था निकुंज और आडावाल स्थित शासकीय दृष्टिबाधित एवं श्रवण विद्यालय पहुँचकर मंत्री ने छात्रावासों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उनके अध्ययन और आवासीय सुविधाओं की स्थिति जानी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को बच्चों की ज़रूरतों का विशेष ध्यान रखने और आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें वेद प्रकाश पांडे, योगेंद्र पांडे, नरसिंह राव, प्रकाश झा, परिश बेसरा, सफीर साहू, सुरेश गुप्ता, संग्राम सिंह राणा, रोहित त्रिवेदी, सुधा मिश्रा, ममता सिंह राणा, ललिता बघेल, लक्ष्मी कश्यप, करम जीत कौर और रघु सेठिया प्रमुख रूप से शामिल थे।

समाज कल्याण विभाग से मुकेश वासनिक, आस्था निकुंज से देवांगन और अलेक्जेंडर चेरियन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। मंत्री राजवाड़े ने अधिकारियों को बच्चों की शिक्षा और सुविधा के प्रति संवेदनशीलता बरतने की बात कही।





