छत्तीसगढ़

डांगुआपोसी, जरोली सेक्शन में ईओएल सस्टिम के तहत मिलेगा माइलेज,        

Advertisement
Advertisement

मेंस यूनियन और रेल प्रबंधन का पीएनएम,आरएसबी बैठक में हुआ 18 मुद्दों पर बातचीत 

चक्रधरपुर। शुक्रवार को मेंस यूनियन के द्वारा चक्रधरपुर मंडल में रनिंग ब्रांच का पीएनएम मीटिंग संपन्न हुआ। मंडल संयोजक एमके सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में रनिंग कर्मचारियों से जुड़े 18 एजेंडा को रखा गया। बैठक में डागुआपोसी क्षेत्र में ईओएल सस्टिम के तहत माइलेज दिए जाने पर सहमति जताई गई है जिससे लगभग 1100 रनिंग कर्मचारी यथा लोको पायलट सहायक लोको पायलट और  ट्रेन मैनेजरों को इसका फायदा मिलेगा।

बैठक में रखे गए एजेंडों में रनिंग कर्मचारियों को प्रत्येक महीना ओवर टाइम  एवं हाउस रेंट का भुगतान यथाशीघ्र किए जाने, रनिंग कर्मचारियों के लिए उचित वश्रिाम हेतु अलग कमरे एवं गुणवत्ता भोजन की व्यवस्था किए जाने, लोको पायलट, सहायक लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर को दो दिन पहले छुट्टी स्वीकृत किए जाने,


लोकोमोटिव में एफएसडी फिट किया जाने, पूरे मंडल में अवैध बीपीसी के तहत ट्रेन संचालन बंद किया जाने,रनिंग कर्मचारी का वर्किंग अवर्स का कटिंग बंद किए जाने, स्पाउस ट्रांसफर और म्युचुअल ट्रांसफर , ऑन रक्विेस्ट ट्रांसफर एवं निरस्त किए गए ऑन रक्विेस्ट ट्रांसफर को प्रायोरिटी बेस में लागू किए जाने ,रनिंग कर्मचारियों को हर महीने डस्टर  मुहैया कराए जाने, ब्रांच लाइन से मेन लाइन में शीघ्र स्थानांतरण किए जाने,

ईटी का पदोन्नति यथाशीघ्र दिया जाने, रनिंग रुम में स्लीपर दिए जाने, रनिंग कर्मचारियों को थर्मस और वाटर बॉटल दिए जाने, गार्ड बोगी में चेयर और टेबुल की व्यवस्था किए जाने, बेवेजह रनिंग कर्मचारियों को परेशान न किए जाने, बेटरी(सेल) एलांउस नए सिरे से दिए जाने 
इत्यादि अन्य मुद्दों पर वस्तिृत चर्चा किया गया।

इस मुद्दों पर अधिकारियों ने सहमति जताई है। इस बैठक में रेल प्रशासन की और से सीनियर डी पी ओ डा ऋषभ सन्हिा, सीनियर डीओपी चंद्रशेखर कुमार, सीनियर डीओएम अविनाश कुमार, सीनियर डी ईई (ओपी) सीनियर डी एम ई के साथ मेंस यूनियन का रनिंग शाखा के सदस्य शामिल हुए।

बैठक में मुख्य रूप से रनिंग ब्रांच सचिव कामरेड ए आर राय, अध्यक्ष एस के फरीद, कार्यकारिणी अध्यक्ष ए के सिंह उपाध्यक्ष कॉम रवि कुमार ,कोषाध्यक्ष एस के गिरी, सहायक सचिव पी घोष , सहायक सचिव एच एस श्यामल आर के तिवारी, रंजीत चटर्जी सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

इस अवसर पर मंडल एम के सिंह ने कहा की इस बैंठक में अधिकारियों ओर यूनियन के सदस्यों के साथ हुए सकारात्मक नर्णिय से सभी रनिंग कर्मचारियों को फायदा होगा, साथ ही डंगुआपोषी जोरूली में पदस्थापित रनिंग कर्मचारियों को बंद पड़े ई ओ एल सस्टिम के तहत माइलेज की स्वीकृति के लिए जोन को भेज दिया गया जल्द ही इसका लाभ कर्मचारियों को मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button