शराब पीने के लिये पैसे की माग करते हुये गाली गलौज करते हुए मारपीट किये जाने के मामले में सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही
🔷 थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले में की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
🔷 आरोपी आदतन किस्म का अपराधी हैं, आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी कई प्रकरण हैं दर्ज।
🔷 प्रकरण में पूर्व में एक विधि से संघर्षरत बालक समेत कुल 03 आरोपी किये जा चुके हैं गिरफ्तार।
सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी खुशनुद साकिन नवागढ़ थाना अम्बिकापुर के द्वारा थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 17/07/24 मोहर्रम त्यौहार के रैली दौरान जयस्तंभ चौक में देर रात्रि आरोपी गोलू पठान, करिया सलमान, राजा एवं अन्य साथियो के द्वारा शराब पीने के लिये पैसे की माग करते हुये प्रार्थी से अश्लील गाली गलौज करते जान से मारने की धमकी देते मारपीट कर चोट पहुंचाया गया था प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 479/24 धारा 296, 351(2), 115(2), 119(1), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण में पूर्व में विधि से संघर्षरत बालक एवं अन्य 02 आरोपियों कों गिरफ्तार किया गया था, जिनके द्वारा आरोपी अरसद अंसारी के साथ मिलकर घटना कारित करना बताया गया था।
⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल अन्य फरार आरोपी अरसद अंसारी का पता तलाश किया जा रहा था, इसी दौरान थाना अम्बिकापुर के अपराध कमाक 531/24 धारा 303 (2) बीएनएस में गिरफ्तार शुदा आरोपी अरसद असारी उम्र 20 वर्ष साकिन सदर रोड अम्बिकापुर से घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो अपने मेमोरण्डम कथन में घटना दिनांक कों शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर गाली गलौज करते हुए मारपीट की घटना कारित करना स्वीकार करते घटना में प्रयुक्त माइक को तोडकर भीड में ही फेकना बताया आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, आरक्षक शिव राजवाड़े, विवेक राय, मंटू गुप्ता, रमन मण्डल शामिल रहे।