ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या को लेकर डॉक्टरों का फूटा गुस्सा, कैंडल मार्च निकाल किया मौन विरोध प्रदर्शन
राजगांगपुर : 17 अगस्त 2024 शनिवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में नौ अगस्त को एक पीजी ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई, यह बर्बरतापूर्ण घटना हर किसी को हिला देने वाली है इससे देशभर के डॉक्टरों में गुस्सा देखने को मिल रहा है खासकर महिला इंटर्न डॉक्टर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं इस मामले में विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है
इस बीच आज राजगांगपुर सरकारी अस्पताल में दोपहर साढ़े बारह बजे अस्पताल के इंचार्ज डॉक्टर जगदीश टोप्पो एवं आई.एम.ए (IMA) के यू.सी गुरु की अगुवाई में अस्पताल के डॉक्टर नर्स, फार्मासिस्ट घटना पर अपना विरोध दर्ज करते हुए अस्पताल के मदर एंड चाइल्ड यूनिट से एक मौन कैंडल मार्च निकालकर अस्पताल परिसर के भीतर कैंडल मार्च किया ।
इस द्वारान सभी डॉक्टर काला बैच पहनकर विरोध प्रदर्शन करते हुए देखे गए । राजगांगपुर सरकारी अस्पताल में डॉक्टर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने को मौन विरोध प्रदर्शन किया सभी डॉक्टर कोलकाता की बेटी के लिए न्याय की मांग उठा रहे हैं, आज सरकारी अस्पताल में निकली कैंडल मार्च में सब डॉक्टर एक साथ खड़े होकर कोलकाता की बेटी के लिए न्याय मांगते नजर आए वहीं मौके पर मौजूद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव ( iMA) के डॉक्टर यू.सी गुरु ने कहा कि जब तक कोलकाता की बेटी को न्याय नहीं मिल जाता,
तब तक इसी तरह सभी डॉक्टर न्याय की मांग करते रहेंगे कोलकाता में हुई इस घटना के बाद देशभर के डॉक्टर में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता का भाव पैदा हुआ है उक्त मौन कैन्डल मार्च मे डॉ. रश्मि कांता दाश, डॉ. महेंद्र तांती, डॉ. आकाश रंजन बारिक, डॉ. पिनाकी पानीग्रही, डॉ. स्वाति दाश, सभी फार्मेसी अधिकारी, नर्सिंग अधिकारी और अस्पताल कर्मचारी शामिल रहे ।