सूरजपुर @कौशलेन्द्र यादव । थाना में शिकायत लेकर पहुंचे एक प्रार्थी से थाना प्रभारी रामानुजनगर द्वारा बदसलूकी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है जिसकी शिकायत प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक से की है। शिकायत में बताया गया है कि सूरता गांव का 62 वर्षीय आबिद सोमवार को एक शिकायत लेकर रामानुजनगर थाना पहुंचा तो पहले तो थाना प्रभारी ने तीन-चार घंटा थाने में बैठ कर रखा और बाद में अचानक प्रार्थी व प्रार्थी के परिवारजनों पर भड़क गया और आवेदन को फाड़ते हुए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उल्टे जेल भेजवाने की धमकी चमकी देने लगा जिससे प्रार्थी काफी डरा सहमा हुआ है आबिद ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए न्याय की गुहार लगाई।