छत्तीसगढ़

युवा कांग्रेस बस्तर द्वारा मंडल संयोजक पद पर प्रभारी शिक्षको को अपने मूल पद पर पद स्थापना को लेकर पुनः ज्ञापन सौंपा गया

Advertisement

छत्तीसगढ़ शासन, आदिम जाति विकास विभाग, मंत्रालय महानदी भवन , नवा रायपुर अटल नगर के आदेश क्रमांक एफ 1-32/2025/25-1 नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 07/07/2025 के अनुसार प्रमुख सचिव , श्री सोनमणि बोरा छत्तीसगढ़ शासन , आदिम जाति, अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग एवम अल्पसंख्यक विकास विभाग के द्वारा समस्त संभाग आयुक्त एवम समस्त कलेक्टर को निर्देशित किया गया है कि मंडल संयोजक का प्रभार अन्य विभागों के अधिकारियों को नहीं दिए जाए।

वर्तमान में शासन के संज्ञान में यह आया है की संभाग आयुक्त एवम जिला कलेक्टर द्वारा अन्य विभाग के कर्मचारियों को मंडल संयोजक के पद का प्रभार दिया जा रहा है जो की प्रशासनिक दृष्टिकोण से उचित नहीं है।

विभागीय भर्ती/ पदोन्नति नियम अनुसार मंडल संयोजक का पद रिक्त होने पर उस विकासखंड में पदस्थ वरिष्ठ छात्रावास अधीक्षक/ विभागीय लिपिक संवर्गीय कर्मचारियों को प्रभार दिया जाए।

अपरिहार्य परिस्थितियों में यदि जिला स्तर से किसी मंडल संयोजक के पद का प्रभार अन्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी/ शिक्षक को सौंपा जाना है तो उसका औचित्यपूर्ण प्रस्ताव शासन को प्रेषित करते हुए आवश्यक अनुमोदन उपरांत ही आगामी कार्यवाही की जाए।

भविष्य में उक्त निर्देश का पालन किया जाय, अन्यथा की स्थिति में किसी भी युवा कांग्रेस द्वारा आंदोलन किया जाएगा।

30/07/2025 को संयुक्त संचालक शिक्षा बस्तर संभाग द्वारा भी आदेश जारी करके संलग्नीकरण खत्म करने के निर्देश दिए हैं । शासन स्तर में सभी स्कूल में शिक्षकों की पूर्ति हेतु प्रयास रत है लेकिन जिला स्तर में उन आदेशों का धज्जी उड़ाई जा रही है। इसका जिम्मेदार कौन?

शासन से आदेश जारी हुए एक माह  बीत चुके हैं फिर भी जिला स्तर में अटैच मंडल संयोजक को शिक्षा विभाग के मूल पदस्थ संस्था में नहीं भेजा गया है। यंहा  शिक्षकों की कमी से बस्तर जिला जूझ रहा है फिर भी शिक्षकों को डिटैच नहीं किया जा रहा जो की सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बस्तर के काम में लापरवाही होना जाहिर कर रहा है।

बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है जिस कारण सरकार युक्तियुक्तकरण के माध्यम से शिक्षक की कमी को पूरा किया जा रहा है फिर भी इन अटैच मंडल संयोजक को मूल पद पर क्यों नहीं भेजा जा रहा? इनके मूल संस्था में जाने पर शिक्षक की कमी दूर हो सकती है। ये देरी क्यों? नए मंडल संयोजक के आदेश जारी करने में हो रही देरी  दर्शाता है कि सहायक आयुक्त , आदिवासी विकास बस्तर का झुकाव किस ओर है ? जबकि आदिवासी विकास विभाग के स्वयं के कर्मचारी प्रयाप्त हैं जो इस पद की पात्रता रखते हैं।

आज इस गंभीर मुद्दे में चर्चा करने हेतु जिले के जिम्मेदार जिला उपाध्यक्ष  युवा कांग्रेस नेता श्री हेमंत कश्यप के द्वारा कलेक्टर जिला बस्तर से भेंट कर ज्ञापन दिया गया है। कलेक्टर बस्तर द्वारा कहा गया है की अतिशीघ्र में  अटैच मंडल संयोजक को मूल संस्था भेजने हेतु आदेश जारी कर दिया जाएगा।

जहां उपस्थिति रहे युवा कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष अभिषेक डेविड, प्रदेश सचिव NSUI आदर्श नायक,जिला सचिव विजय भारती, पार्षद प्रत्याशी रोशन पानी जी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button