आजादी के जश्न में हुआ स्वतंत्रता दौड़
भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे से गूंजा मैदान
जनप्रतिनिधि, कलेक्टर, एसपी एवं गणमान्य नागरिक सहित स्कूली बच्चे हुए शामिल
बलरामपुर जिला मुख्यालय बलरामपुर में 14 अगस्त को प्रातः 7.00 बजे स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व आयोजित इस दौड़ में जनपद उपाध्यक्ष श्री भानू प्रकाश दीक्षित, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल व जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राएं सहित नगर के सभी वर्ग के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने हरी झण्डी दिखाई। स्वतंत्रता दौड़ कलेक्टर निवास (पुराना बस स्टैण्ड) से शुरू हुआ और नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में सम्पन्न हुआ।
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कई स्वतंत्रता सेनानी की शहादत की वजह से देश आजाद हुआ है, तब से हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। यह दौड़ हमें याद दिलाती है कि स्वतंत्रता के पूर्व सभी वर्ग के लोगों का अपने-अपने क्षेत्र में योगदान रहा तथा इसी योगदान के बदौलत हमें आजादी प्राप्त हुई है। उस क्षण को याद करने के लिए प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के एक दिवस पूर्व स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया जाता है।
हमारा देश विविधताओं से भरा हुआ है। जहां राष्ट्रीय त्योहारों में कोई जाति-पाति का भेदभाव नहीं है। कोई भी व्यक्ति राष्ट्रीय हित के लिए हमेशा तैयार है। जिलों से लेकर पंचायत स्तर तक स्वतंत्रता दिवस में बड़े ही शान से तिरंगा फहराया जाता है। उन्होंने कहा कि हमको जब भी अवसर मिले राष्ट्र के हित में अपना सहयोग अवश्य करना चाहिए।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने स्वतंत्रता दौड़ में शामिल सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व आयोजित स्वतंत्रता दौड़ में हर वर्ग के लोग भाग लेते हैं और इससे आपस में प्रेमभाव बना रहता है। उन्होंने कहा कि इस स्वतंत्रता दौड़ में बच्चे बड़े उत्साह से प्रतिभागी बने, इसी प्रकार अपने जीवन के हर कार्यों को भी इसी उत्साह के साथ पूरा करें। कलेक्टर ने हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत सभी से अपनी सहभागिता दिखाने की बात कहते हुए स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किये गये प्रयासो को साझा किया। उन्होंने कहा कि हमारा भारत देश राष्ट्र भूमि के लिए सर्वस्व न्योछावर कर देने वालों की भूमि रही है। हमें भी उनके विचार एवं कार्यों से सीख लेनी चाहिए। स्वतंत्रता दौड़ में सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गणमान्य नागरिका श्री दिलीप सोनी, श्री ओमप्रकाश सोनी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री अमित श्रीवास्तव, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और आम नागरिक मौजूद रहे