छत्तीसगढ़

श्रीमती प्रिया तिवारी बनी जिला जीपीएम की सावन सुंदरी 2024

Advertisement
Advertisement
Advertisement

सर्व ब्राह्मण परिषद महिला मंडल गौरेला एवं संघे शक्ति महिला मंडल गौरेला का आयोजन

गौरेला के महफिल रेस्टोरेंट में सावन सुंदर प्रतियोगिता के गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया सावन सुंदरी प्रतियोगिता के साथ-साथ नित्य गायन कुर्सी दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों  को पुरस्कार भी वितरण किया गया सर्वप्रथम सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की आराधना की गई तत्पश्चात प्रतियोगिता का आरंभ किया गया 

सावन सुंदरी हेतु जजों ने प्रतिभागियों के पर्सनालिटी इंप्रेशन आईक्यू लेवल डांस एक्टिविटीज तार्किक परीक्षण प्रेजेंस ऑफ माइंड एवं परफेक्ट सलेक्शन के आधार पर श्रीमती प्रिया तिवारी को जीपीएम जिले की सावन सुंदरी का खिताब दिया गया जिस पर श्रीमती प्रिया तिवारी ने सभी जजों का एवं सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया इसी कड़ी में गायन प्रतियोगिता में प्रथम मोनिका पांडे द्वितीय सुलेखा रानी तृतीय स्थान बिनु जायसवाल ने प्राप्त किया

नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम चांदनी वैध द्वितीय सुलेखा रानी तृतीय स्थान दीपिका पांडे ने प्राप्त किया कुर्सी दौड़ में प्रथम सीतू दुबे द्वितीय मोनिका पांडे मीनू देवांगन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया निर्णायक मंडल में सर्व ब्राह्मण परिषद महिला मंडल की अध्यक्ष डॉ श्रीमती रेणुका शर्मा जी श्रीमती सुषमा धर त्रिपाठी जी श्रीमती पुष्पा साहू जी श्रीमती दुर्गा गुप्ता जी श्रीमती अनीता बाली जी रही कार्यक्रम का सफल एवं सुंदर संचालन श्रीमती मंजुला उपाध्याय एवं श्रीमती वंदना चटर्जी जी के द्वारा किया गया

कार्यक्रम में जीपीएम जिले की महिलाएं भारी संख्या में उपस्थित थी सभी ने इस शानदार कार्यक्रम की बहुत भूरी भूरी प्रशंसा की कार्यक्रम में विशेष सहयोग एवं सहभागिता सर्व ब्राह्मण परिषद महिला मंडल गौरेला की सक्रिय सदस्य डॉक्टर श्रीमती रचना शुक्ला जी श्रीमती दीप्ति तिवारी जी श्रीमती सीतू दुबे जी श्रीमती ममता पांडे जी श्रीमती अंजू तिवारी जी श्रीमती प्रतिभा तिवारी जी श्रीमती मनोरमा तिवारी जी श्रीमती प्रतिमा दुबे जी का विशेष सहयोग एवं योगदान रहा

सर्व ब्राह्मण परिषद महिला मंडल गौरेला की अध्यक्ष डॉ श्रीमती रेणुका शर्मा जी ने बताया की हमारे संगठन द्वारा जिले में विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का समय-समय पर आयोजन कराया जाता रहा है एवं क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने एवं समाज को संस्कारवान बनाने के लिए संगठन पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button