बीएसपीएस राष्ट्रपति को भेजेगा पोस्टकार्ड, 5 अगस्त को होगी मुहिम की शुरुआत
पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग
बीएसपीएस के अध्यक्ष नितिन चौबे ने की अपील
रायपुर। देश में पत्रकारों के खिलाफ लगातार हो रहा हमला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। देश के किसी ना किसी राज्य में रोजाना एक पत्रकार की हत्या या फिर हमले की खबर देखने और सुनने को मिल रहा है, ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की जरूरत है। ये बात भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सचिव एवम प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा। उन्होंने पत्रकारों पर हो रहे हमले को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने छत्तीसगढ़ सहित देश भर के पत्रकारों को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए राष्ट्रपति को एक पोस्ट कार्ड लिखने की अपील की। बीएसपीएस इस मुहिम की शुरुआत सोमवार 5 अगस्त 2024 को करने जा रहा है।
सुखनंदन बंजारे
प्रदेश उपाध्यक्ष/प्रवक्ता
बीएसपीएस छग ईकाई