साउथ बिहार से चापा से मोकामा जा रहे व्यक्ति की मौत ,

चक्रधरपुर में उतारा गया शव, जीआरपी कर रही आगे की कार्यवाही
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में आज साउथ बिहार एक्सप्रेस से एक व्यक्ति का शव उतरा गया। दुर्ग आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस के सामान्य कोच में अपने बेटे और समधी के साथ चापा से मोकामा जा रहे श्रवण कुमार (60 वर्ष ) का पोसैता और गोइलकेरा के बीच मौत हो गया। इस बात की जानकारी बेटे और समधी के द्वारा ट्रेन के चालक को दिए जाने के बाद इसकी जानकारी चक्रधरपुर स्टेशन मास्टर और रेलवे अस्पताल को दी गई।

आज ट्रेन सवा सात बजे चक्रधरपुर पहुंचने के बाद जीआरपी, रेलवे अस्पताल के डॉक्टर डॉ नंदिनी और स्टेशन मास्टर की उपस्थिति में श्रवण कुमार के शव को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 2 में उतारा गया। जांच के बाद डॉक्टर के द्वारा श्रवण कुमार को मृत घोषित कर दिए जाने का बाद जी आरपी के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताया जाता ही की मूल रूप से बिहार के खगड़िया के मोकामा का रहने वाला श्रवण कुमार चापा के कुलीपोट्टा बस्ती में रहकर मुंशी का काम करता था। पिछले 17 मई को वह घर में किसी वजह से गिर गया था । परिजनों ने उन्हें इलाज के।लिया जांजगीर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।

इलाज के दौरान उनके स्वास्थ्य में कोई परिवर्तन नहीं दिखाई देने के कारण वे आज साउथ बिहार एक्सप्रेस से उन्हें अपने पैतृक गांव मोकामा ले जा रहे थे कि यह घटना घटी। परिजनों ने कहा कि शव को वे मोकामा ले जाएंगे।




