वेंकटेश्वर बालाजी जी का विवाह उत्सव के साथ सम्पन्न हुआ बालाजी मंदिर में पंचाहनिका ब्रह्मोत्सव, दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार आयोजित विवाह उत्सव में उमड़े श्रद्धालु

चक्रधरपुर, संवादाता रेलवे क्षेत्र के पांच मोड़ स्थित श्री श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर में पांच दिवसीय 42 वां पंचाहनिका वार्षिक ब्रह्मोत्सव व गणेश मंदिर के दूसरे स्थापना समारोह भगवान बालाजी का भू देवी और श्री देवी के साथ विवाह उत्सव के साथ सम्पन्न हो गया। इस विवाह उत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

शुक्रवार को दिनभर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद देर रात को भगवान वेंकटेश्वर बालाजी का दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार श्री तिरुपति बालाजी से आए मुख्य पुजारी श्री अनंतनारायणाचार्यलु के पुजारियों के दल के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया।

दक्षिण भारत के तिरुपति से आए पारंपरिक शहनाई और गाजे बाजे के साथ विवाह का भव्य आयोजन किया गया। विवाह उत्सव में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होकर वर और कन्या पक्ष की तमाम नीतियां सिलसिलेवार और पारम्परिक तरीके से सम्पन्न कर कराई । श्री वेंकटेश्वर कल्याण मंडप में देर रात को विवाह उत्सव सम्पन्न कराए जाने के बाद भगवान को मंदिर में विराजमान कराया गया।

इस अवसर पर पंडित कामेश्वर, पांडित विष्णु तेजा, सहित अन्य पुजारियों ने विवाह उत्सव महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के के के टी राव, ए जे दोरा, रवि राव, एम कृष्ण कुमार, वी वी आर मूर्ति सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और भगवान के विवाह उत्सव का आनंद उठाया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।





