लैलूंगा में मवेशी तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 गौवंश तस्करों के चंगुल से मुक्त

रायगढ़, 27 जनवरी । एसएसपी रायगढ़ शशि मोहन सिंह के सख्त निर्देशों के तहत जिले में मवेशी तस्करी के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में लैलूंगा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक मवेशी तस्कर को गिरफ्तार कर 08 नग कृषक गौवंश को सकुशल मुक्त कराया है।
थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गौवंशों को मारते-पीटते, बिना चारा-पानी पैदल कटेलपारा से उड़ीसा की ओर ले जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी और मौके से आरोपी को पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम जलंधर यादव (46 वर्ष) निवासी बैस्कीमुड़ा, थाना लैलूंगा बताया। आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर गौवंशों को उड़ीसा ले जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह मवेशियों के परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 08 नग गौवंश (कीमत लगभग ₹1 लाख) और एक लकड़ी का डंडा जप्त किया। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, 11 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक शिव प्रसाद पैंकरा, आरक्षक संतराम निषाद सहित थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।
एसएसपी रायगढ़ शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट किया है कि जिले में मवेशी तस्करी और अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। रायगढ़ पुलिस द्वारा ऐसे अपराधों पर कड़ी निगरानी जारी रहेगी और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




