व्याख्याता राजीव गुप्ता एवं शिक्षक निरंजन पटेल हुए सम्मानित !

धरमजयगढ :- जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से राजीव गुप्ता व्याख्याता एवं निरंजन पटेल सहायक शिक्षक श्री रामविचार नेताम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के हाथों कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के उपस्थिति में सम्मानित हुए।
रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ विकास खण्ड के सुदूर वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटाईपाली (सी.) में राजीव गुप्ता व्याख्याता के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने प्रभारी प्राचार्य का दायित्व निर्वहन करते हुए विद्यालय को एक आदर्श विद्यालय के रूप मे विकसित किया है। उनके प्रयास से विद्यालय की सभी कक्षाएँ डिजिटल बोर्ड से सुसज्जित हैं। विद्यालय में बहुत सुंदर शैक्षणिक वातावरण बना हुआ है, हरियाली और उद्यानिकी, स्वच्छता, सौंदर्यीकरण वहाँ की विशेषता है।
बच्चों में अनुशासन और उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हेतु सतत् प्रयास करते हुए उच्च अधिकारियों के माध्यम से परीक्षा पर चर्चा, एवं मोटिवेशन कक्षाओं का आयोजन कर प्रोत्साहित करते हैं। वहीं शासकीय प्राथमिक विद्यालय लामीखार के शिक्षक निरंजन पटेल ने विद्यालय को ही अपना सब कुछ मानकर विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा देना अपना धर्म मान लिया है। बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयार करने हेतु घर को ही बालक बालिका आश्रम की तरह रखे हुए हैं।
उपरोक्त विद्यालय सुदूर वनांचल में होते हुए भी विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर अदभुत है, जो निरीक्षकों को आह्लादित करता है। विद्यालय का वातावरण रमणीय है जिस कारण क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवम् अधिकारियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।
जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी विद्यालय में पहुंच कर बच्चों को अपना शुभाशीष प्रदान कर चुके हैं। इन्ही प्रयासों को जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के. व्ही. राव एवं जिला मिशन समन्वयक आलोक स्वर्णकार ने प्रोत्साहित करते हुए सम्मान के लिए चयन किया। शिक्षक द्वय ने बताया कि विद्यालय को अच्छा करने में धरमजयगढ़ विकास खण्ड के शिक्षा अधिकारी का प्रोत्साहन भी प्राप्त होता रहता है ।




