
तेलीकोट। ग्राम पंचायत तेलीकोट में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पूरे जोश, गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया। पंचायत भवन, तेलीकोट स्कूल प्रांगण और गांव के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर शान से तिरंगा फहराया गया। ध्वजारोहण के साथ ही भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से पूरा इलाका देशभक्ति के रंग में रंग गया।

स्कूल प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
तेलीकोट स्कूल प्रांगण में आयोजित मुख्य समारोह में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों में स्वतंत्रता संग्राम, संविधान और राष्ट्रीय एकता की भावना साफ झलकती रही। बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों और अभिभावकों ने तालियों के साथ बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी शान से लहराया तिरंगा
गांव के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में भी गणतंत्र दिवस पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाया गया। तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान किया गया, वहीं छोटे बच्चों और कार्यकर्ताओं में भी राष्ट्रीय पर्व को लेकर खास उत्साह देखने को मिला।

एकता, संविधान और राष्ट्रप्रेम का दिया मजबूत संदेश
कार्यक्रमों के दौरान वक्ताओं ने संविधान की मूल भावना, नागरिक अधिकारों और कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस लोकतंत्र की मजबूती और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। पंचायत, स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में हुए आयोजनों ने गांव में सामूहिक सहभागिता और भाईचारे का संदेश दिया।

गणमान्य जनों की रही विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में धनंजय बॉयल (BDC तेलीकोट), आरती मोनू सरपंच तेलीकोट, आगाज गनपत महंत उपसरपंच, पंच रमेश राठौर, अरविंद बंजारे, अरूण कुर्रे, दिलीप महिष, पिंटू यादव, ललित दास, राजू दास, राम दास, मुनवा सिदार, अनिल यादव, हरभजन, गोपाल कुर्रे सहित स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

राष्ट्रहित के संकल्प के साथ हुआ समापन
दिनभर चले कार्यक्रमों का समापन देशहित में कार्य करने और संविधान के सम्मान की शपथ के साथ किया गया। ग्राम पंचायत तेलीकोट में मनाया गया यह गणतंत्र दिवस गांववासियों के लिए एक यादगार और प्रेरणादायक आयोजन बन गया।








