पर्यवेक्षक पर पैसे लेने का आरोप

सरसींवा । महिला बाल विकास विभाग के भटगांव परियोजना अंतर्गत सेक्टर धोबनी के महिला पर्यवेक्षक श्रीमती सुरतिया खरे द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों के गर्म भोजन के बदले सेक्टर के प्रति आंगनवाड़ी केंद्र के कार्यकर्ताओं से प्रति महीने 200-200 रुपये लिए जाने का आरोप लगाते हुए ग्राम धोबनी के युवा नेता रोहित कुमार साहू ने इसकी शिकायत विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सारंगढ़ को करते हुए जांच कर कड़ी कार्यवाही किये जाने का मांग किया है
ज्ञात हो कि विभाग द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्म भोजन खिलाया जाता है परंतु आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चो की उपस्थिति बहुत कम रहता है जिसको सेक्टर पर्यवेक्षक सभी बच्चो की पूरा पूरा उपस्थिति दर्ज करवा कर गर्म भोजन की राशि को अधिक बनाने के बदले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ से कमीशन लेती है
बरहाल सेक्टर धोबनी के महिला पर्यवेक्षक श्रीमती सुरतिया खरे हमेशा अपने कारनामों से विवादों में ही रहती है अब देखने वाली बात होगी कि अब लेन देन की शिकायत होने पर जांच में क्या मिलता है और पैसे लेने वाली महिला पर्यवेक्षक पर विभाग क्या कार्यवाही करता है




