भाजपा नेता प्रकाश चन्द्र जाखड़ की रैली में उमड़ा जन सैलाब

पसान बैरा, चरई गांव तक पदयात्रा रैली निकालकर
प्रकाश चंद्र जाखड़ ने मांगा जन समर्थन
रैली में हजारों वनवासी एवं ग्रामीण हुए शामिल
कोरबा पसान। पसान क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जनपद सदस्य के प्रत्याशी प्रकाश चंद्र जाखड़ ने पसान से बैरा और चराई गांव तक पदयात्रा रैली का आयोजन कर मतदाताओं से समर्थन मांगा। श्री जाखड़ की पदयात्रा रैली में हजारों वनवासी ग्रामीण ने उत्साह दिखाते हुए शामिल होकर उन्हें समर्थन दिया।

कोरबा जिले के पसान क्षेत्र से जनपद क्षेत्र क्रमांक 1 से चुनाव लड़ रहे जनपद सदस्य प्रत्याशी प्रकाश चंद्र जाखड़ ने पदयात्रा रैली निकालकर जन समर्थन मांगा एवं मतदाताओं से जनसंपर्क किया। श्री जाखड़ कि इस रैली में वनवासी एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल होकर उन्हें जन समर्थन प्रदान किया।

उनके साथ उनके सैकड़ो समर्थकों ने पदयात्रा करते हुए ग्रामीणों से संपर्क कर भाजपा नेता प्रकाश चंद्र जाखड़ को भारी मतों से विजय दिलाने की मांग मतदाताओं से रखी। आज की पदयात्रा रैली में ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने प्रकाश चंद्र जाखड़ के प्रति समर्थन जताते हुए उनका वर्णन किया।





