छत्तीसगढ़

पतंजलि योगपीठ के स्थापना दिवस पर 5 जनवरी को कोरबा में विशाल निःशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा शिविर

Advertisement

दंत रोग, बीएमडी, नेत्र, शुगर-बीपी जांच सहित सभी रोगों का निःशुल्क उपचार व परामर्श

कोरबा। पतंजलि योगपीठ दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के 31वें एवं भारत स्वाभिमान के 17वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार 05 जनवरी 2026 को कोरबा में एक विशाल निःशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

यह शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय, दुकान क्रमांक 10-11, महानदी कॉम्प्लेक्स, निहारिका, कोरबा में आयोजित होगा।


कई संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन

शिविर का आयोजन पतंजलि युवा भारत, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, नमामि हसदेव सेवा समिति, विश्व हिंदू परिषद, आरोग्य भारती, नीमा एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।


देश के ख्यातिलब्ध चिकित्सक देंगे सेवाएं

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य नाड़ीवैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में—

  • डॉ. विकास अग्रवाल (गुजरात आयुर्वेद डेंटिस्ट्री)
  • नाड़ीवैद्या डॉ. वागेश्वरी शर्मा (पतंजलि योगपीठ हरिद्वार प्रशिक्षित, छत्तीसगढ़ की ख्यातिलब्ध चिकित्सिका)
  • नाड़ीवैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा
  • संस्थान के संस्थापक नाड़ीवैद्य पं. शिव कुमार शर्मा

विशेष रूप से अपनी निःशुल्क चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करेंगे।


बिना एनेस्थीसिया, बिना दर्द निकाले जाएंगे दांत

शिविर की विशेष उपलब्धि यह रहेगी कि ऐसे दंत रोगी जिनके दांत सड़ चुके हैं, लगातार दर्द रहता है, या जो शुगर, बीपी अथवा अन्य कारणों से दांत निकलवाने में असमर्थ हैं—
उनके दांत आयुर्वेद की विशेष विधा “जालंधर बंध” द्वारा बिना किसी एनेस्थीसिया और बिना दर्द निकाले जाएंगे।


2200 रुपये मूल्य की बीएमडी जांच निःशुल्क

शिविर में पहले 100 रोगियों की
अस्थि खनिज घनत्व (Bone Mineral Density – BMD) की जांच, जिसकी बाजार कीमत लगभग 2200 रुपये है,
दिल्ली से आए टेक्नीशियन द्वारा पूरी तरह निःशुल्क की जाएगी।


अन्य निःशुल्क सुविधाएं

शिविर में—

  • रक्त शर्करा (शुगर) जांच
  • रक्तचाप (बीपी) जांच
  • नेत्र जांच एवं चश्मे के नंबर का कार्ड
  • स्त्री, पुरुष एवं बच्चों के सभी सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य व असाध्य रोगों का आयुर्वेद-योग परामर्श
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला इम्यूनिटी बूस्टर क्वाथ निःशुल्क

साथ ही रोगियों को उनके रोग अनुसार योग, प्राणायाम का व्यक्तिगत प्रशिक्षण,
दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार-विहार पर विस्तृत परामर्श भी दिया जाएगा।


पंजीयन हेतु संपर्क

शिविर में सुव्यवस्थित उपचार हेतु पूर्व पंजीयन अनिवार्य रखा गया है।
पंजीयन एवं समय निर्धारण के लिए मोबाइल नंबर
9826111738 पर संपर्क किया जा सकता है।


अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

नाड़ीवैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने अंचलवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button