
बरियों (बलरामपुर)।
आज दिनांक 26 दिसंबर 2025 को वीर बाल दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, बरियों में भाषण, कविता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर यह दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को साहस, बलिदान और राष्ट्रभक्ति के मूल्यों से परिचित कराया गया।
गणमान्य अतिथियों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी एम. आर. यादव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजपुर अरविन्द गुप्ता, बरियों सरपंच रविशंकर टेकाम, विद्यालय की प्राचार्य प्रीति श्रीवास्तव, संकुल के प्रधान पाठक, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
साहिबजादों के बलिदान से लेने का आह्वान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हमें नन्हे साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिन्होंने कम उम्र में भी धर्म और सत्य के मार्ग से विचलित होने से इनकार कर अमरता प्राप्त की। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि पढ़ाई के दौरान आने वाली कठिनाइयों को साहस और परिश्रम से पार करते हुए अपने लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर रहें।
विद्यार्थियों में दिखा उत्साह
प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने वीर बाल दिवस के महत्व, साहस और बलिदान की भावना को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजन को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण बताया गया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति और प्रेरणादायी संदेशों के साथ किया गया।




