
बलरामपुर।
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों में बेहतर अनुशासन, उत्तम टर्नआउट और शारीरिक फिटनेस सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को रक्षित केंद्र बलरामपुर में जनरल परेड का आयोजन किया गया। परेड की समीक्षा पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर (भा.पु.से.) ने की।

अनुशासन, फिटनेस और टर्नआउट की गहन समीक्षा
जनरल परेड में कुल 52 अधिकारी–कर्मचारी शामिल हुए, जिनमें 1 रक्षित निरीक्षक, 1 निरीक्षक, 3 उप निरीक्षक, 3 सहायक उप निरीक्षक, 9 प्रधान आरक्षक और 35 आरक्षक शामिल रहे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित अधिकारी–कर्मचारियों के अनुशासन, शारीरिक फिटनेस और वेशभूषा (टर्नआउट) का निरीक्षण किया।

आवश्यक दिशा-निर्देश, उत्कृष्ट टर्नआउट पर इनाम
परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बेहतर अनुशासन और फिटनेस बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण में वेशभूषा और टर्नआउट उत्तम पाए जाने पर 5 महिला/पुरुष पुलिस कर्मचारियों को उत्साहवर्धन स्वरूप प्रशंसा इनाम से पुरस्कृत किया गया।

पेशेवर दक्षता बढ़ाने की पहल
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नियमित परेड और निरीक्षण से पुलिस बल में अनुशासन, सजगता और पेशेवर दक्षता मजबूत होती है। भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से बल की कार्यकुशलता और फिटनेस को प्राथमिकता दी जाएगी।




