छत्तीसगढ़
यातायात नियमों का उल्लंघन: एक बाइक पर चार सवार, नशे में चालक के खिलाफ कार्रवाई

मणिपुर, 19 दिसंबर 2025। थाना मणिपुर पुलिस द्वारा आज वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए एक मोटरसाइकिल पर चार युवकों को सवार होकर चलते हुए पकड़ा गया। मोटरसाइकिल क्रमांक 15-EA-4287 को रोककर जांच की गई।
जांच के दौरान मोटरसाइकिल चालक का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया, जिसमें चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई। इसके बाद वाहन चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। वहीं अन्य सवार युवकों के खिलाफ भी वैधानिक एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने आमजन से यातायात नियमों का पालन करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा स्वयं व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।





