छत्तीसगढ़
रायपुर : ओ पी चौधरी,हाउसिंग बोर्ड विभाग, वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस

2 सालों के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाने लगे ओ पी चौधरी
कहा हमने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा नहीं चुकाई गई लोन को हमने चुकाई
आवास मेला लगाने से काफी लाभ हुआ
2015 में 72 नई परियोजना लाई गई है
राज्य स्तरीय मेला सफल हुआ 56 परियोजना लाई गई थी, जबरजस्त प्रतिसाद मिला
305 करोड़ की बुकिंग प्राप्त हुई
2060 करोड़ की प्रोजेक्ट लाए हैं,
बीजापुर ,जगदलपुर, कोंडागांव, सुकमा में लाएगी प्रोजेक्ट
रजिस्ट्री प्रक्रिया तत्काल दी जाए पॉजिशन दिया जाए यह डिसीजन हाउसिंग बोर्ड में लिया है
आवंटी पोर्टल की सुविधा किया गया है
घर बैठे AI चैट बोर्ड के माध्यम से जानकारी मिल सकती है
हाउसिंग बोर्ड के मकान मालिक के लिए बड़ी राहत
जल शुल्क को लेकर कहा 31 मार्च 2026 का प्रावधान है कि 50% छूट मिलेगी
ब्याज पर भी 50% छूट दी जाएगी





