छत्तीसगढ़

चाम्पा में बड़ा हादसा! हसदेव नदी में डूबे मनका स्कूल के तीन बच्चों का शव बरामद

Advertisement

जांजगीर-चांपा जिले के चाम्पा स्थित हनुमान धारा त्रिदेव घाट के पास हसदेव नदी में बुधवार को लापता हुए तीन स्कूली छात्रों के शव आज सुबह बरामद कर लिए गए हैं। इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

लापता होने का घटनाक्रम मृतक बच्चों की पहचान रुद्र (कक्षा 5), युवराज (कक्षा 8), और नेल्सन (कक्षा 9) के रूप में हुई है। ये तीनों छात्र चाम्पा के मनका पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी थे बुधवार को स्कूल की छुट्टी होने के कारण, ये तीनों दोस्त अपनी-अपनी साइकिल से सुबह करीब 10 बजे हनुमान धारा के घाट पर नहाने के लिए पहुंचे थे शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। मोबाइल लोकेशन की मदद से बच्चों का संभावित पता चला। त्रिदेव घाट के पास उनकी साइकिलें, कपड़े और चप्पलें मिलीं, जिससे अनहोनी की आशंका गहरा गई।

सूचना मिलते ही चाम्पा पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम और SDM पवन कोसमा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे जल प्रवाह रोका: बच्चों की खोजबीन के लिए हसदेव नदी के जल प्रवाह को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था, ताकि तलाशी अभियान में तेजी लाई जा सके रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा था। आज गुरुवार की सुबह 6 बजे से तलाशी दोबारा शुरू की गई SDRF की टीम ने अथक प्रयास करते हुए, घटना स्थल से लगभग 50 मीटर दूर नदी के अंदर से तीनों बच्चों के शवों को महज 5 घंटों के अंदर बाहर निकाला।

प्रशासन ने किया मुआवजे का ऐलान
शवों को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए बी.डी.एम. अस्पताल भेजा गया है। घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे SDM पवन कोसमा ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घोषणा की है कि मृतक तीनों बच्चों के परिवारों को आकस्मिक मृत्यु के तहत 4-4 लाख रुपए की मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए, डूबने वाले क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे यह घटना एक बार फिर नदी के खतरनाक किनारों पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button