भूतपूर्व विद्यार्थियों की चमकीली सफलता से जगमगाया नवोदय विद्यालय का रजत जयंती समारोह

आईपीएस , डाक्टर्स और इंजीनियर्स हुए शामिल
रायगढ़। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बीते रविवार नवोदय विद्यालय में आयोजित रजत जयंती समारोह में भूतपूर्व विद्यार्थियों की चमकीली सफलता ने सबको आकर्षित किया। इस अवसर पर आईपीएस,डाक्टर्स और इंजीनियर्स सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने शिरकत की।समारोह में युवा आईपीएस ऑफिसर (डीआईजी छत्तीसगढ़)डॉ. संतोष कुमार सिंह ने सफलता का मंत्र दिया और छात्रों को लक्ष्य निर्धारित करने,कड़ी मेहनत करने और चुनौतियों से न घबराने के लिए प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर,पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि किस तरह नवोदय विद्यालय ने उन्हें जीवन के संघर्षों के लिए तैयार किया।समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए,जिसमें छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी नृत्य,कांतारा,और तेलुगु नृत्य सहित कई मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
जवाहर नवोदय विद्यालय गाजीपुर में रविवार को पूर्व छात्रों के मिलन और स्मृतियों से सराबोर रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश-विदेश में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत विभिन्न बैचों (1993-2000, 1995-2000 सहित) के लगभग 150 पूर्व छात्रों ने शिरकत की।समारोह के दौरान, छत्तीसगढ़ में डीआईजी के पद पर कार्यरत आईपीएस ऑफिसर डॉ. संतोष कुमार सिंह ने वर्तमान छात्रों को संबोधित करते हुए सफलता का मंत्र दिया।उन्होंने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित करने,कड़ी मेहनत करने और चुनौतियों से न घबराने के लिए प्रोत्साहित किया।विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में योगदान देते हुए, आईपीएस डॉ.संतोष कुमार सिंह ने विद्यालय को ओपन जिम संबंधित उपकरण उपहार स्वरूप भेंट किए।
पूर्व छात्रों ने बांटे अनुभव
पूर्व छात्रों ने अपने स्कूल के दिनों के अनुभव साझा किए और बताया कि किस तरह नवोदय विद्यालय ने उन्हें जीवन के संघर्षों के लिए तैयार किया। छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर राजस्थानी नृत्य,कांतारा और तेलुगु नृत्य सहित कई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।पूर्व छात्रा मध सिंह ने मधुर गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
समारोह में पूर्व शिक्षक बीके पचौरी, ओपी मौर्या,फैजान अहमद,विजय कुमार ढोले और निर्मला कश्यप समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्दन वागीष ने कार्यक्रम के मुख्य संयोजक मधुलिका,शिखा श्रीवास्तव और सुधीर मिश्रा का सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।संचालन प्रथम बैच के हेडबॉय जितेंद्र कुमार और सैयद अजहर ने किया।अंत में, सभी आगंतुकों को अंगवस्त्रम्,स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शिरकत करने वाले प्रमुख पूर्व छात्र:
सुरेश (यूएस में कार्यरत इंजीनियर) , डा.पुष्पा मधुमिता (सीएमओ, छत्तीसगढ़),मनोज (असिस्टेंट कमांडेंट,सीआरपीएफ),शैलेन्द्र (उप प्रधानाचार्य,केंद्रीय विद्यालय बीएचयू) ,शशिकला (प्रोफेसर, बीएचयू),आनन्द कुमार (जॉर्डन में कार्यरत इंजीनियर),प्रथम बैच से डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद (प्रोफेसर,भौतिकी, बीएचयू),राजेश चन्द्र गौतम (मैनेजर, भेल इण्डिया) ने भी बच्चों के लिए खेल उपकरण प्रदान कर कार्यक्रम में सहयोग किया।





