छत्तीसगढ़

राजस्व अमले की लापरवाही,सड़क मद की भूमि पर स्वीकृत कर दिया पीएम आवास

Advertisement

पुसौर में खसरा नंबर 201 पर अवैध कब्जा

रायगढ़। एक तरफ सरकार राजस्व से जुड़े प्रकरणों के त्वरित निराकरण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर बहुत से प्रयोग कर रही है किंतु दूसरी तरफ जिले के ब्लाक मुख्यालयों में राजस्व विभाग अलग ही दिशा में चल रहा है। दर असल पुसौर ब्लाक में एक सड़क मद की भूमि पर अवैध काबिज लोगों ने राजस्व विभाग को ऐसा भरमाया कि बगैर भौतिक सत्यापन किए विभाग ने सड़क की जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण की स्वीकृति दे दी। हालांकि जब स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए शिकायत की तो मौजूदा तहसीलदार ने निर्माण पर स्टे लगा दिया किंतु इस लापरवाही ने राजस्व विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक पुसौर के  खसरा नंबर 201 की जमीन जो पुसौर के बोरोडीपा चौक से शुकुलभटली होते हुए रायगढ़ की ओर जाती है,जिसका निर्माण पीएमजीएसवाय अंतर्गत प्रस्तावित है,इस सड़क की 300 फीट जमीन पर आधे दर्जन लोगों द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिया गया है।इस वजह से सड़क और नाली का निर्माण नहीं हो पा रहा है।हैरानी की बात यह है कि 201 नंबर की जमीन सड़क मद की जमीन पर सरकारी योजना अंतर्गत पीएम आवास योजना भी स्वीकृत हो गया है।

विभागीय अधिकारियों की अनदेखी से सड़क मद की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को कब्जा मुक्त नहीं किया जा रहा है।राजस्व रिकॉर्ड में सड़क भूमि दर्ज होने के बावजूद भी अतिक्रमण किया जा रहा है जिस पर संबंधित विभाग की नजर नहीं है।कब्जाधारियों द्वारा 25-30 वर्षों से आवास बनाकर रहने की झूठी जानकारी देकर प्रशासन को गुमराह किया जा रहा है।जबकि सड़क मद की जमीन मे पीएम आवास की स्वीकृति दिया जाना नियम विरुद्ध है।

हालांकि पुसौर तहसीलदार अनुराधा पटेल द्वारा इसमें स्टे भी दिया गया है।तहसीलदार द्वारा जनहित को देखते हुए त्वरित कार्यवाही किया गया है।शुकुलभठली के ग्रामीणों के तरफ से की गई लगातार शिकायत पर आज पर्यंत कार्यवाही नहीं हुई। ग़ौरतलब है कि जिले मे प्रशासन द्वारा सभी तरफ अतिक्रमण हटाया जा रहा है किंतु सड़क मद की जमीन से निजी अतिक्रमण कब तक खाली होगा यह विचारणीय प्रश्न है।वहीं ग्रामीणों की तरफ से कलेक्टर महोदय,एसडीएम और ई ई पीएमजीएसवाई को भी आवेदन देकर अवगत कराया गया है,किंतु किसी का ध्यान इस समस्या की ओर नहीं है।जबकि आवागमन को लेकर आम जन के लिए यह समस्या वर्षों से चल रही है।

होगा निराकरण

मैं इस समस्या के निराकरण का हर संभव प्रयास करूंगा।तहसीलदार से बात कर रहा हूं।मामले की विभागीय जानकारी लेकर निराकरण का रास्ता तय करता हूं।

महेश शर्मा
एसडीएम,रायगढ़

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button