आदिवासी नेता जीवनलाल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री

आदिवासी व कांग्रेस नेता जीवनलाल ठाकुर की जेल में संदिग्ध मौत का मामला अब और भी गरमाता जा रहा है। आदिवासी समाज ने जीवनलाल ठाकुर की मौत पर निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नौ दिसंबर को बस्तर बंद किया था जिसका असर पूरे बस्तर में दिखा, वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता भी स्वर्गीय जीवनलाल ठाकुर के घर दुखी परिवार की हौसला बढ़ाने व स्वर्गीय जीवनलाल ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करने लगातार उनके गृहग्राम मयाना पहुंच रहे हैं ।
नौ दिसंबर को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी स्वर्गीय जीवनलाल ठाकुर के गृह ग्राम मयाना पहुंचे जहाँ उन्होंने स्व. जीवन ठाकुर के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, और शो का कुल परिवार के साथ बैठकर पूरे मामले की जानकारी ली साथ ही पूरे मामले पर निष्पक्ष जांच करवाने का आश्वासन भी परिवार को दिया वहीं आदिवासी समाज के लोगों ने भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपते हुए पूरे मामले का निष्पक्ष जांच करवाने का मांग किया है जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने समाज के लोगों को पूर्ण आश्वासन दिया कि वह इस मामले को वर्तमान सरकार को दबाने नहीं देगा जरूरत पड़ने पर वह इस मामले को सदन तक भी लेकर जाएंगे।
बाइट 1- भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़
बाइट 2- नमिता ठाकुर, मृतक जीवन ठाकुर की पत्नी
बाइट 3- चिरंजीव ठाकुर मृतक जीवन ठाकुर का पुत्र





