शिवानी खदान कॉपर केबल चोरी का खुलासा, भटगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई—5 आरोपी गिरफ्तार

कॉपर केबल चोरी की वारदात रात में खदान परिसर में हुई
सूरजपुर। शिवानी भूमिगत खदान से कॉपर केबल और लोहे के सामान की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। भटगांव थाना पुलिस ने चोरी में शामिल संगठित गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लगभग 1 लाख रुपये कीमत का सामान बरामद किया है।
संदिग्धों पर नजर रखते हुए सुरक्षा कर्मियों ने दी रिपोर्ट
26 अक्टूबर की रात सुरक्षा कर्मी रामपाल और उनकी टीम ड्यूटी पर थे। रात 2 बजे दो संदिग्ध व्यक्ति खदान परिसर में दिखाई दिए। आवाज देने पर वे भागने लगे और उन्हें पकड़ने की कोशिश में कुलदीप राजवाड़े घायल भी हुए। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पाया गया कि वर्कशॉप के पास रखा कॉपर केबल और पुराना लोहा चोरी हो चुका था।
पुलिस ने मुखबिरों की मदद से किया संगठित गिरोह का पर्दाफाश
डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर भटगांव पुलिस ने मुखबिर तैनात किए। जानकारी के आधार पर संदेही कमरान कुरैशी, संतोष सिंह, राकेश रजक, जितेंद्र रजक और नरेन्द्र सिंह को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में सभी ने चोरी की वारदात स्वीकार की।
कॉपर केबल काटकर तांबा निकाल रहे थे आरोपी
आरोपियों ने बताया कि चोरी की गई कॉपर केबल को वे ग्राम कमलापुर नर्सरी ले गए थे और वहां आरी ब्लेड से तांबा निकालने की कोशिश कर रहे थे। विश्रामपुर पुलिस की दबिश के दौरान वे भाग निकले थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर करीब 25 मीटर कॉपर केबल और अन्य पुराना सामान जब्त किया।
गिरोह पर संगठित अपराध की धारा जोड़ी गई, फरार आरोपियों की तलाश जारी
चोरी को समूह में अंजाम देने पर पुलिस ने प्रकरण में बीएनएस की धारा 112(2) जोड़ी है। कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। कार्रवाई में एएसपी संतोष महतो, डीएसपी रितेश चौधरी तथा थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।





