पूर्व उपसरपंच हीरा देवी पांडेय ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, भारी बहुमत से फिर बनीं वार्ड प्रतिनिधि

ग्रामवासियों का मिला अपार समर्थन, विकास कार्यों की बदौलत लगातार जीत का सिलसिला बरकरार
ग्राम पंचायत पसान के वार्ड नंबर 7 से पूर्व उपसरपंच हीरा देवी पांडेय ने एक बार फिर शानदार जीत दर्ज की है। भारी बहुमत के साथ जीतने वाली हीरा देवी पांडेय ने लगातार कई चुनावों में अपनी विजयश्री बरकरार रखी है।
अपने उपसरपंच कार्यकाल के दौरान उन्होंने गांव में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी, जिससे उन्हें ग्रामवासियों का अपार समर्थन मिला। उनके कार्यों और समर्पण को देखते हुए जनता ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया और उन्हें विजयी बनाया।
हीरा देवी पांडेय ने जताया आभार
अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद हीरा देवी पांडेय ने वार्ड के समस्त मतदाताओं और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे अपने वार्ड में लगातार विकास कार्यों को आगे बढ़ाती रहेंगी और आने वाले पांच वर्षों में हर क्षेत्र में प्रगति की गंगा बहाई जाएगी।