जिला पंचायत सीईओ ने पण्डरी एवं सरना ग्राम पंचायत का किया निरीक्षण

विकास कार्यों एवं योजनाओं के प्रगति का लिया जायजा
आवास पूर्ण करने हितग्राहियों को किया प्रेरित
बलरामपुर, 04 दिसम्बर 2025/ जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के द्वारा विकासखण्ड वाड्रफनगर अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं के प्रगति का जायजा लिया गया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य की स्थिति, गुणवत्ता का बारीकी से जायजा लिया।

जिला पंचायत सीईओ ग्राम पंचायत पण्डरी पहुंची जहां उन्होंने विभिन्न पुल पुलिया निर्माण कार्य का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने आवास निरीक्षण के दौरान हितग्राहियों से भी चर्चा करते हुए आवास पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सचिव और सरपंचों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक अधूरे आवासों का निरंतर मॉनिटरिंग करते हुए शीघ्र पूर्ण कराएं।
ग्राम पंचायत सरना में लगाई गई आवास चौपाल
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तोमर के द्वारा ग्राम पंचायत सरना में आवास चौपाल लगाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आवास हितग्राही शामिल हुए। उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा कर आवास निर्माण में आ रही समस्याओं के बारे पूछा और हितग्राहियों को रूची लेते हुए अपने आवास को पूरा करने प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर पहुंचे इसके लिए शासन-प्रशासन प्रतिबद्ध है।






