सारंगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना कोसीर इकाई का सात दिवसीय शिविर शुरू, युवाओं में नशा मुक्त समाज की जागरूकता

विशेष शिविर का शुभारंभ
सारंगढ़ जिला मुख्यालय के कोसीर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम कुम्हारी में जिला शिक्षा अधिकारी जे.आर. डहरिया की मौजूदगी में प्रारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में थीम नशा मुक्त समाज के लिए युवा रही। शाहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबंध शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर ने शिविर का आयोजन किया।
उद्घाटन में अतिथियों की उपस्थिति
पूर्व माध्यमिक शाला कुम्हारी में आयोजित उद्घाटन में जिला शिक्षा अधिकारी जे.आर. डहरिया, सरपंच श्रीमती राजेश्वरी नवरत्न चंद्रा, प्राचार्य एसपी भारती, व्याख्याता नवधा राम कोसले, विजय महिलाने, उत्तम कुर्रे, मधु महोबिया और श्रीमती प्रियंका तिग्गा मौजूद थे। दीप प्रज्वलन स्वामी विवेकानंद की तैल चित्र पर किया गया।
शिविर का उद्देश्य और महत्व
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों में सामाजिक सेवा की भावना, व्यक्तित्व विकास और समाज के वंचित वर्गों की सहायता के लिए प्रेरित करती है। एनएसएस का मूल श्लोक है: “न स्वयंसेवक, सेवा ही उद्देश्य”।
विद्यार्थियों की भागीदारी और जागरूकता अभियान
कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार जांगड़े ने बताया कि छात्र पांच दिन तक गांव में जागरूकता संदेश फैलाएंगे। प्राचार्य एसपी भारती ने कहा कि शिविर युवाओं में जीवन मूल्यों की समझ बढ़ाएगा और समाज में सकारात्मक बदलाव लाएगा।
उत्साह और सक्रियता
शिविर के पहले दिन ही स्वयंसेवकों में उत्साह देखा गया। सभी विद्यार्थी सक्रिय रूप से कार्यक्रम में शामिल होकर नशा मुक्त समाज के संदेश को गांव में फैलाने के लिए तैयार हैं।





