मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नए आपराधिक कानूनों पर आधारित जागरूकता स्टॉल का किया अवलोकन, जशपुर पुलिस की पहल की सराहना

जशपुर जिले के ग्राम नारायणपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खास तौर से पुलिस विभाग द्वारा लगाए गए नवीन आपराधिक कानूनों पर आधारित जनजागरूकता स्टॉल पर पहुंचे। स्टॉल की संरचना, जानकारी और प्रस्तुतीकरण देखकर मुख्यमंत्री ने इसकी प्रशंसा की और कहा कि—
“ऐसी पहलें जनता को नए कानूनों के बारे में सरल तरीके से जागरूक करने में अत्यंत प्रभावी हैं और इससे पुलिस व नागरिकों के बीच विश्वास मजबूत होता है।”

स्टॉल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने लोगों को नए कानूनों—भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम—के महत्व और बदलावों के बारे में सहज भाषा में जानकारी दी। इसमें विशेष रूप से यह बताया गया कि नए कानूनों में औपनिवेशिक प्रावधानों को समाप्त कर पीड़ित-केन्द्रित और त्वरित न्याय व्यवस्था को प्राथमिकता दी गई है।

प्रदर्शनी में ई-एफआईआर से लेकर न्याय प्रक्रिया तक की तय समय-सीमा, कठोर दंड के प्रावधान, आधुनिक तकनीकी साक्ष्यों जैसे फिंगरप्रिंट, DNA, वॉइस सैंपल की भूमिका और इनसे जांच में आने वाली पारदर्शिता पर भी व्यापक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में यह स्टॉल नागरिकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि लोग बड़े उत्साह से स्टॉल में पहुंच रहे हैं और पोस्टर, मॉडल तथा डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से उन्हें नए कानूनों की जानकारी सरल तरीके से समझाई जा रही है, जिससे जनता की कानूनी जागरूकता में बढ़ोतरी हो रही है।





