छत्तीसगढ़

पशु तस्करों ने अपनाया तस्करी का नया तरीका, टमाटर की सब्जी की आड़ में कर रहे थे तस्करी

Advertisement

➡️ सूचना पर पुलिस ने दौड़ाया, पिकअप छोड़ भागा आरोपी
➡️ पिकअप के नंबर से आरोपियों की तलाश जारी
➡ पिकअप से 13 नग गौ वंशों को , किया गया बरामद
➡️ एक गौ वंश की हो गई थी मृत्यु, पुलिस ने पशु चिकित्सक से पोस्ट मार्टम करा, किया विधिवत अंतिम संस्कार
➡️ मामला थाना फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत ग्राम पमशाला का
➡️ आरोपियों के विरुद्ध थाना फरसाबहार में बी एन एस की धारा 281, व छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध
➡️ पुलिस ने मौके से तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक JH-01DQ-5773 को भी किया जप्त
   
➡️ गौ वंशों की तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद निरंतर जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में लगातार जशपुर पुलिस गौ तस्करी के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में जशपुर पुलिस को थाना फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत 13 नग गौ वंशों को, जिनमें से एक गौ वंश की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, को तस्करों से मुक्त कराने में सफलता मिली है साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन को भी जप्त किया है।

➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.11.25 को रात्रि करीबन 03.00 बजे थाना फरसाबहार पुलिस को सूचना मिली थी कि  एक सफेद रंग की पिकअप वाहन क्रमांक JH-01DQ-5773 में भारी मात्रा में गौ वंशों को, ठूंस ठूंस कर भरा गया है, तथा पुलिस को गुमराह करने के लिए गौ वंशों के ऊपर सेड बनाकर टमाटर से भरा हुआ कैरेट को रखा गया है ,तुमला की ओर से होते हुए झारखंड राज्य की ओर ले जाया जा रहा है।

जिस पर पुलिस के द्वारा सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, नाकाबंदी कर उक्त संदेही पिकअप वाहन को ट्रेस करते हुए पीछा किया जा रहा था, तभी पुलिस को पीछा करते देख, संदिग्ध पिकअप वाहन का चालक, पिकअप वाहन को तेजी से भगाने लगा, व ग्राम पमशाला के चौक के पास, वाहन अनियंत्रित हो जाने पर पिकअप वाहन को खेत में उतार दिया, फिर अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया।

➡️ पुलिस जब पीछा करते हुए मौके पर पहुंची तो पाया उक्त संदिग्ध पिकअप वाहन में  ऊपर टमाटर  से भरी कैरेट  को रखा गया था, पुलिस के द्वारा जब टमाटर के कैरेट को हटाया गया , तो वहां एक शेड के नीचे 13 नग गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक ठूंस ठूंस कर भरा गया था। 13 नग गौ वंशों में से एक गौ वंश की मृत्यु हो गई थी, जिसे कि पुलिस के द्वारा पशु चिकित्सक से पोस्ट मार्टम करा, विधिवत अंतिम संस्कार किया गया तथा शेष 12 नग गौ वंशों को भी बरामद करते हुए,  पशु चिकित्सक से उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। पुलिस के द्वारा मौके से तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक JH-01DQ-5773 को भी जप्त कर लिया है, पुलिस के द्वारा फरार आरोपी की पता साजी की जा रही है, साथ ही पिकअप वाहन के नंबर से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास जारी है। आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा।

➡️ मामले में पुलिस के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस की धारा 281 व छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है।

➡️ मामले की कार्यवाही व गौ वंशों की बरामदगी में, थाना फरसाबहार से उप निरीक्षक सुरजन राम पोर्ते, सहायक उप निरीक्षक भीमसेंट टोप्पो, आरक्षक नीरज तिर्की व ईश्वर साय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया है कि  आज कल पशु तस्कर, तस्करी के नए नए हथकंडे अपना रहे हैं, परन्तु पुलिस ने भी अपने सक्रिय मुखबिर तंत्र को मजबूत किया है। फरसाबहार क्षेत्र से पुलिस ने टमाटर की आड़ में पिकअप वाहन से  गौ तस्करी करते, गौ वंशों को छुड़ाया है, फरार तस्कर की पता साजी की जा रही है, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा, गौ वंशों की तस्करी में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button