छत्तीसगढ़
सूरजपुर ब्रेकिंग न्यूज़ : जंगल में हाथियों का कहर: पूर्व उपसरपंच की दर्दनाक मौत, तीन लोग बाल-बाल बचे

सूरजपुर जिले में हाथियों का आतंक एक बार फिर सामने आया है। रामकोला वन परिक्षेत्र में हाथियों के हमले में पूर्व उपसरपंच की मौत हो गई, जबकि साथ गए तीन लोग किसी तरह जान बचाकर जंगल से निकलने में सफल रहे।
सूत्रों के मुताबिक, जंगल में भटकी गाय और जड़ी-बूटी की तलाश में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार ग्रामीण जंगल गए थे। वापसी के दौरान अचानक एक हाथियों के दल से सामना हो गया। स्थिति बिगड़ने पर सभी लोग भागने लगे, लेकिन इसी दौरान पूर्व उपसरपंच हाथियों की चपेट में आ गए। हाथियों ने उन्हें बुरी तरह कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, जबकि वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति की जांच में जुटी है।




