दंतेवाड़ा के गीदम में CRPF जवान ने की आत्महत्या, जांच में जुटे अधिकारी

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गीदम थाना क्षेत्र के जावंगा स्थित 231वीं बटालियन कैंप में तैनात CRPF जवान जसवीर सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह साथी जवानों ने जब उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा, तो तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही CRPF और स्थानीय पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जवान के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अधिकारी घटनास्थल की जांच कर रहे हैं और साथियों से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत CRPF जवान लगातार मोर्चे पर डटे हुए हैं। ऐसे समय में एक जवान द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना ने सभी को झकझोर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।





