किसानों के लिए बड़ा अवसर: 19 से 25 नवंबर तक kisan panjiyan और रकबा संशोधन का अतिरिक्त मौका

किसानों की सुविधा के लिए शासन का महत्वपूर्ण निर्णय
बलरामपुर, 20 नवंबर। खरीफ वर्ष 2025 के तहत धान बिक्री प्रक्रिया को सुगम बनाने के उद्देश्य से शासन ने किसानों के लिए kisan panjiyan और rakba sanshodhan के लिए अतिरिक्त समय मंजूर किया है। यह अवसर 19 नवंबर से 25 नवंबर तक उपलब्ध रहेगा।
● तहसील कार्यालयों में होगा नवीन पंजीयन और संशोधन
एकीकृत किसान पोर्टल में शेष कृषक, डूबान/वन पट्टाधारी कृषकों के कैरी-फॉरवर्ड नवीन पंजीयन तथा पंजीकृत रकबे में संशोधन अब सप्ताहभर अतिरिक्त समय में किया जा सकेगा। किसान अपने संबंधित तहसील कार्यालय जाकर आसानी से dhan bikri हेतु आवश्यक पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
● कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश
कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने सभी तहसीलदारों व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही समय पर सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि यह अतिरिक्त समय किसानों को राहत देने और kisan panjiyan को पूरी दक्षता के साथ संपन्न करने के उद्देश्य से दिया गया है।
● पहले निर्धारित अवधि 1 जुलाई से 31 अक्टूबर थी
पहले किसान पोर्टल में नवीन पंजीयन व rakba sanshodhan की निर्धारित अवधि 1 जुलाई से 31 अक्टूबर थी।
लेकिन बड़ी संख्या में किसानों को पंजीयन नहीं कर पाने या संशोधन में कठिनाई आने के कारण शासन ने 19–25 नवंबर के बीच विशेष अवसर उपलब्ध कराया है।
● किसानों के लिए दो टोल-फ्री नंबर—समस्या का तुरंत समाधान
पंजीयन में किसी तकनीकी त्रुटि या पूछताछ के लिए किसान एग्रीस्टेक हेल्पडेस्क के टोल-फ्री नंबर
1800-233-1030 पर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा धान बिक्री से संबंधित किसी भी समस्या के लिए खाद्य विभाग का टोल-फ्री नंबर
1800-233-3663 जारी किया गया है।





